अम्बाला, 16 अगस्त (नस)
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को भारतीय डाक विभाग द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में हरियाणा परिमंडल कार्यालय में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा परिमंडल, हरियाणा की चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती राजु प्रसाद ने ध्वजारोहण से किया । मौके पर निदेशक डाक सेवाए (मुख्यालय) अंबाला निर्मल सिंह, प्रीत इंदर सिंह पड्डा, निदेशक (डाक लेखा) अंबाला , परिमंडल कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण और अंबाला डाक मण्डल, निदेशक डाक लेखा अंबाला, कार्यकारी अभियंता अंबाला व रेल डाक सेवा , हरियाणा मण्डल अंबाला के कर्मचारी व अंबाला निवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश भक्ति की मोहक कविताए प्रस्तुत की गईं।