चंडीगढ़, 22 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने विभिन्न काॅलेजों की मांग पर एक बार फिर से अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में दाखिले के लिए पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। शुक्रवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी काॅलेज प्रबंधकों को सूचित कर दिया गया है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न काॅलेज प्रबंधकों, विद्यार्थी संगठनों की मांग के आधार पर विभाग ने 25 सितंबर से 30 सितंबर तक फिर से अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए दाखिला पोर्टल खोलने का फैसला किया है।