कैथल, 30 सितंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी डेलीगेट्स के सदस्य कंवरपाल करोड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार के पोर्टल के साथ किसान विरोधी नीतियां किसानों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। फसलों का पोर्टल पर पंजीकरण होने के बाद भी तकनीकि खामियां किसानों के गले की फांस बन चुकी है। करोड़ा पूंडरी हलके के विभिन्न गांवों में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस की नीतियों का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यकत्र्ताओं के घरों में आयोजित जलपान समारोह में शिरकत की। इसके बाद ढांड पंचमुखी चौक पर स्थित कार्यालय में एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए कंवरपाल करोड़ा ने कहा कि गठबंधन सरकार हर मोर्चा पर असफल साबित हुई है और सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग दुखी है। सरकार सिर्फ घोषणाएं व पोर्टल के नाम पर जनता को गुमराह करने में लगी है। इस मौके पर उनके साथ कई ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।