जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 7 जून
उत्तर हरियाणा बिजली निगम के अम्बाला आपरेशनल सर्कल के सभी वर्ग के उपभोक्ताओं को अब ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में लंबे ब्रेक डाउन का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए विभाग ने दो विशेष योजनाएं बनाई हैं। एक में प्रत्येक सब डिविजन पर पोर्टेबल ट्रांसफार्मर ट्रालियां तैयार की जा रही हैं। दूसरी योजना के तहत हर डिविजन में ट्रांसफार्मर बैंक बनाए जाएंगे। साथ ही विभागीय कंट्रोल रूम को भी मजबूत बनाया है ताकि जनता की समस्याओं का जल्द निवारण किया जा सके।
दरअसल अब अम्बाला आपरेशन सर्कल डिविजन में पंचकूला बाहर हो गया है और नारायणगढ़ का क्षेत्र आ गया है जो पहले यमुनानगर सर्कल का हिस्सा होता था। अब अम्बाला आपरेशन सर्कल में 9 सब डिविजन हैं जिनके माध्यम से विभाग पूरी व्यवस्था चलाता है। अभी तक गर्मी के मौसम, बारिश, आंधी या ओवरलोड के चलते डैमेज हुए ट्रांसफार्मर से कई बार लोगों को लंबे ब्रेक डाउन का सामना करना पड़ता था। फिलहाल ट्रांसफार्मर बदलने का प्रोसेस थोड़ा लंबा है। इसके लिए बिजली विभाग पहले एस्टिमेट बनाता है फिर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे बदलने का काम किया जाता है लेकिन प्रस्तावित दोनों योजनाओं के लागू होने के बाद घरेलू, कामर्शियल, इंडस्ट्री व किसानों यानी सभी वर्गों के उपभोक्ताओं का सीधा लाभ मिल पाएगा। इस ट्राली टांसफार्मर से उपभोक्ताओं को बिजली मिलती रहेगी।
समस्या निवारण करने के लिए कंट्रोल रूम
जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगने वाले लंबे बिजली ब्रेक डाउन को कम करने के लिए हर सब डिवीजन पर 3 से 4 पोर्टेबल ट्रांसफार्मर ट्राली तैयार की जा रही हैं जिन्हें कहीं भी ट्रांसफार्मर डैमेज होने पर गाड़ी की मदद से ले लाया जाएगा। इसके इलावा ट्रांसफार्मर बैंक भी तैयार किए जा रहे हैं जिनमें रिजर्व ट्रांसफार्मर तैयार रखे जाएंगे। इसके इलावा बिजली बिलों व अन्य समस्याओं को लेकर भी उपभोक्ता विभाग से सम्पर्क करते हैं। इनका निवारण करने के लिए अम्बाला में अपने कंट्रोल रूम को मजबूत बनाया है। यहां पर एक एसडीओ अधिकारी की नाइट ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि कोई ब्रेकडाउन या अन्य समस्या आने पर तुरंत उस पर काम किया जाए और जनता को जल्द राहत पहुंचाई जाए