कलायत, 17 अगस्त (निस)
आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर कश्मीर से शुरू की गई रथ यात्रा के कलायत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
रथ यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर कलायत मुढ़ाढ बड़ी चौपाल में विशाल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सलिंद्र प्रताप राणा ने की। सलिंद्र राणा ने बताया कि वर्षों पहले गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण देने की शुरुआत की गई थी लेकिन आरक्षण का लाभ गरीब लोगों को न मिलकर कुछ संपन्न परिवारों को ही मिल रहा है।
हर जाति वर्ग के गरीब परिवारों को आरक्षण का लाभ दिलवाने के लिए 125 वर्ष पूर्व निर्मित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वर्ष 2010 से 2017 तक आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर दो बार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यात्रा निकाली गई थी।
अब 2022 में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कंवर महेंद्र तंवर की अध्यक्षता में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर रथ यात्रा निकाली जा रही है।
23 अगस्त को कलायत पहुंचने पर रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर मंगल सिंह राणा, रामकुमार राणा, गुलाब सिंह, बलजीत सिंह, शीशपाल राणा, राम भूल, तेजपाल राणा, साहिल राणा निखिल राणा, लीलू राणा, हुकुम सिंह, मास्टर किशन दत्त, अजय, राहुल, मेंकर राणा आदि मौजूद रहे।