भिवानी, 16 सितंबर (हप्र)
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गरीब एवं पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार गरीब के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के चलते नागरिकों की परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियां को दुरुस्त किया जा रहा है। दलाल शनिवार को सिवानी की श्री कृष्ण प्रणामी धर्मशाला में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने को लेकर आयोजित विशेष कैंप में लोगों से बात कर रहे थे।
इस दौरान सिवानी के एसडीएम वीरेंद्र सिंह, डीएसपी जयभगवान भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह बहल में विशेष कैंप लगाकर लोगों की परिवार पहचान पत्र से संबंधित दिक्कतों को ठीक किया जाएगा। विशेष कैंप में करीब 500 से अधिक लोगों ने पीपीपी से संबंधित समस्याएं रखीं। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की 600 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ दिया गया है, जिसमें पेंशन और छात्रवृति भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकारी योजनाओं की लाभ राशि सीधे पात्र लोगों के खाते में जा रही है।
उन्होंने लोगों से कहा कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा, इसके लिए लोगों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। कृषि मंत्री ने इस दौरान परिवार पहचान पत्र की त्रुटि को सतीश खोला स्टेट कोऑर्डिनेटर की टीम से ठीक करवाया। कैंप के दौरान कृषि मंत्री ने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। कृषि मंत्री दलाल ने पीपीपी से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों के पीपीपी में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑन लाइन सिस्टम से पारदर्शिता आई है। इस दौरान सतीश खोला ने अपने मोबाइल पर एप खोल कर पीपीपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।