जगाधरी, 3 अप्रैल (निस)
शनिवार को महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन जगाधरी मे अग्रवाल महिला संगठन की बैठक हुई। इसमें जगाधरी इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। संस्थापक चन्द्र प्रभा मित्तल और संरक्षक रक्षा मित्तल ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। बैठक में सर्वसम्मति से पूनम अग्रवाल को प्रधान, विभा जैन को उप प्रधान, शिल्पी गोयल को महासचिव, मीनाक्षी गुप्ता को सहसचिव व प्राची गुप्ता कैशियर चुनी गई। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की सुनीता गुप्ता, ङ्क्षडपल मित्तल, सरिता अग्रवाल,रितु मित्तल, शशि बंसल, कविता अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, रितु बंसल भी मौजूद रही।