नरवाना में पूजा सैनी करवा क्वीन घोषित
नरवाना, 2 नवंबर (निस)
नरवाना में हुई महिलाओं की प्रतियोगिता में पूजा सैनी को करवा क्वीन घोषित किया गया। नरवाना शहर की करवा क्वीन अग्रवाल वैश्य समाज महिलां विग द्वारा करवा त्योहार पर ग्रीनलैंड पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयाजित की गई। अग्रवाल महिला विंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 200 के करीब महिलाओं ने भाग लिया। अग्रवाल महिला विंग की नरवाना अध्यक्ष अनुराधा मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक कई गेम खेले, डांस किया व क्विज कांटेस्ट, तंबोला, वन मिनट गेम तथा श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष निधि गुप्ता, सचिव सिम्मी मित्तल, कैशियर श्वेता गर्ग के अलावा रेखा गर्ग, ममता जैन, मनु सिंगल, सीमा गोयल, नीरू गर्ग, प्रिंसी, रीता गर्ग, रजनी मित्तल, रिशु, रितु, मोनिका, चेतन, श्वेता, प्रियंका, सोनिया ने भी अपनी अपनी जिम्मेदारी उत्तम तरीके से निभाई।