सोनीपत, 2 मार्च (हप्र)
महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने महिलाओं एवं बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पोली प्राइजो बेल्ट बनाई है। बेल्ट की विशेषता यह है कि बेल्ट पहनने पर यह आपके शरीर के सही मुद्रा की पहचान करता है, आपको सर्वाइकिल जैसी गंभीर बिमारियों में राहत देने का कार्य करेगी।
इतना ही नहीं आपकी ह़दय गति को नापने से लेकर एल्कोहल व स्मॉक डिटेक्टर के तौर पर भी कार्य करती है। यहां तक की वॉकिंग के दौरान आपके कदमों की गिनती कर आपकी कितनी कैलोरी बर्न हुई, इसकी भी सटीक जानकारी देगी। डीसीआरयूएसटी के छात्रों ने मिलकर मानव स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण संबंधी समस्याओं को लेकर बेल्ट का निर्माण किया है। आपातकालीन परिस्थ्थतियों में बेल्ट लाइव लोकेशन भेजेगी। बेल्ट में लगा पीएम 2.5 सेंसर आसपास के वातावरण की वायु की गुणवत्ता खराब होने पर मासक पहनने की चेतावनी भी देती है।
इसके साथ ही इसमें लगा सिरेमिक सबस्ट्रेट सेंसर वातावरण के तापमान की आद्रता को भी मापता है। पोली प्राइजो बेल्ट की विशेषता यह है कि यह बैठने की गलत मुद्रा की पहचान करती है और यंत्र द्वारा अलार्म बजाकर सही मुद्रा में बैठने के लिए संकेत भी भेजेगी।
पोली प्राइजो बेल्ट में फोन कॉल का जवाब देने, समय देखने व म्यूजिक सुनने आदि की सुविधा भी है। पोली प्राइजो बेल्ट में एक साथ बहुत ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में उपलबध दूसरी बेल्ट की अपेक्षा इसकी कीमत लगभग आधी है। बेल्ट बनाने वाले छात्रों में फिजिक्स अंशुल, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के कशिश व नवीन हैं। इस छात्रों को कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र कुमार अनायत ने बधाई देते हुए अनुसंधान पर जोर देने की बात कही।