Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धर्म की आड़ में राजनीति अपराध के समान : किरण पूनिया

जगाधरी, 15 मई (निस) अंबाला लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी (जजपा) उम्मीदवार डा. किरण पूनिया ने बीती शाम पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दमन शर्मा के जगाधरी स्थित निवास पर नुक्कड सभा को संबोधित कर वोट की अपील की।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में बुधवार को दमन शर्मा के निवास पर पत्रकारों से बात करतीं जजपा उम्मीदवार डा. किरण पूनिया। -निस
Advertisement

जगाधरी, 15 मई (निस)

अंबाला लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी (जजपा) उम्मीदवार डा. किरण पूनिया ने बीती शाम पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दमन शर्मा के जगाधरी स्थित निवास पर नुक्कड सभा को संबोधित कर वोट की अपील की। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डा. पूनिया ने कहा कि धर्म की आड़ में राजनीति करना अपराध के समान है। वह इसे कतई सही नहीं मानती। उन्होंने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किसी भी तरह से जायज नहीं है। डा. पूनिया ने भाजपा के 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि इसका भी 75 पार वाला हश्र होगा। उन्होंने कहा कि जजपा जननायक स्व. चौ. देवीलाल के पदचिन्हों पर चल जनकल्याण में लगी है। उन्होंने कहा कि जजपा लोकसभा चुनाव में उम्दा प्रदर्शन करेगी। डा. पूनिया ने कहा कि सरकार में रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने जनता से चुनावों के समय किए गए ज्यादातर वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है। इस अवसर पर मास्टर राजुकमार सैनी, सलैष त्यागी, परमानंद जोगी, गुरवींद्र सिंह, राकेश शर्मा, पंडित बलदेव राज, सनम लूथरा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×