बाबैन, 18 मई (निस)
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं हलका लाडवा के पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी में राजनीति करना ठीक नहीं है। देश कोरोना महामारी से लड़ रहा और कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। उन्होंने कहा है देश व हरियाणा प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की हरकतों को हमेशा के लिए याद रखेगी। डा. पवन सैनी ने बाबैन में पत्रकार वार्ता में कहा है कि हिसार में पुलिस कर्मियों पर हुए हमले पर बोलते हुए कहा कि किसानों के भेष में तथाकथित नेता, कांग्रेस पार्टी व विपक्षी पार्टी के कुछ दंगई हरियाणा प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के चले जाने के बाद कुछ लोगों ने आंदोलन को उकसाया और डीएसपी को ट्रैक्टर के नीचे कुचलने का प्रयास किया । इसके अलावा जो कोविड हॉस्पिटल बना था, उस पर हमला कर दिया। यह सब खेत में काम करने वाला किसान नहीं कर सकता इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र काम करता है। कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के हमले करवा कर करोना योद्धाओं का मनोबल तोड़ रही है।