पानीपत, 30 सितंबर (निस)
पानीपत में रविवार को भाजपा व कांग्रेस के तीन बड़े राजनीतिक सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सेक्टर 25 में होटल डेज के पास निधिवन बैंकट हॉल में पानीपत शहर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पन्ना प्रमुखों का मार्गदर्शन करेंगे। विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सम्मेलन में शहरी हलके के सभी पन्ना प्रमुख भाग लेंगे।
विधायक विज ने बताया कि सम्मेलन के बाद बिपल्ब देब असंध रोड पर राम लाल चौक के पास बनाई गई शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा होंगे कार्यकर्ताओं से रूबरू
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार दोपहर को एक बजे पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह बिल्लू के गांव सिवाह में जीटी रोड स्थित यश फार्म पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने दावा किया कि सम्मेलन में ग्रामीण हलके के हजारों कार्यकर्ता पहुंचकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के विचार सुनेंगे। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा यश फार्म पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत सेक्टर 29 में रॉयल मेंशन बैंकट हाल में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता आर्य सुरेश मलिक रिसालु द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सुरेश मलिक ने भी शनिवार को बैंकट हाल का दौरा करके सारी तैयारियों का जायजा लिया और दावा किया कि हजारों युवा सम्मेलन में पहुंचेगे।