भिवानी, 25 सितंबर (हप्र)
पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की 107 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय चौ. देवीलाल सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 107 यूनिट रक्तदान की गयी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल की जयंती पर प्रदेश भर में गांवों में पंचायत व शहरों में वार्ड स्तर पर पौधारोपण व जिला स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियां न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में उनसे प्रेरणा ली जाती है और उनके आधार पर जनहित की नीतियां भी बनी हैं। वहीं, इस अवसर पर इनेलो कार्यकर्ताओं ने लोहारू रोड स्थित चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, नरेंद्रवर्मा, सुनील लांबा, अंकित ढुल आदि ने की।
श्रद्धाजंलि देने उमड़े कार्यकर्ता
झज्जर (हप्र) : पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौ.देवीलाल की जयन्ती पर शुक्रवार को इनेलो कार्यालय में उन्हें श्रद्धाजंलि देने वालों का हुजूम उमड़ा। इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक नरेश शर्मा के अलावा, झज्जर मार्किट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन खैराती लाला अरोड़ा सहित काफी संख्या में इनेलो कार्यकर्ताओं ने यहां स्वर्गीय देवीलाल के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
107 यूनिट रक्तदान किया युवाओं ने
नारनौल (हप्र/निस) : पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल की 107वीं जयंती जजपा कार्यकर्ताओं स्थानीय सिटी मैरिज पैलेस में रक्तदान शिविर लगाकर मनाई गयी। जिसमें 107 युवाओं ने 107 यूनिट रक्तदान किया। सुबह जजपा नेता व कार्यकर्ता पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद की अगुवाई में निजामपुर पहुंचे। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल की ओर गांव सागरपुर में जननायक चौ. देवीलाल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये। इनेलो के वरिष्ठ नेता चौ. भरपूर के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में किसानों ने अपनी प्रिय नेता ताऊ देवीलाल को याद किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश, रामनिवास, मनोहर लाल, हुकमचंद, श्रीचंद मिस्त्री, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
जजपा, इनेलो कार्यकर्ताओं ने किया नमन
गोहाना (निस) : जजपा और इनेलो ने शुक्रवार को दिवंगत उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयन्ती पर उन्हें अलग-अलग श्रद्धांजलि दी। दोनों दलों के प्रमुख नेता और कार्यकर्त्ता अलग-अलग से पहले शहर के देवीलाल चौक और बाद में आहुलाना गांव में स्थित चीनी मिल में उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। जजपा की टीम का नेतृत्त्व पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डा. केसी बांगड़ ने किया। डा. बांगड़ ने देवीलाल स्टेडियम के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इनेलो की टीम का नेतृत्त्व बरोदा हलका इनेलो के अध्यक्ष जोगेन्द्र मलिक ने किया।
जजपा ने लगाया रक्तदान शिविर
हिसार (हप्र) : चौधरी देवीलाल के 107 वें जन्मदिवस को जजपा ने सम्मान दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जजपा नेताओ ने स्थानीय ताऊ देवीलाल टाउन पार्क पहुंचकर जननायक को माल्यार्पण करके अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर राज्य मंत्री अनूप धानक व जजपा विधायक जोगी राम सिहाग सहित सैकड़ों लोगों ने हवन यज्ञ में आहुति दी। इसके पश्चात जजपा की युवा इकाई व इनसो द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आयोजित रक्त दान शिविर में 107 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने रेड क्रॉस भवन परिसर में त्रिवेणी लगाई।
हरिद्वार से जल लाकर प्रतिमा को नहलाया
गन्नौर (निस) : जजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उनकी जयंती मनाई। शहर के देवीलाल चौक पर महिला जिलाध्यक्ष सरोजबाला बैनीवाल ने हरिद्वार से आए गंगाजल से उनकी प्रतिमा पर स्नान के बाद पुष्प अर्पित किए।
ताऊ को किया याद
नूंह/मेवात(निस) : स्वर्गीय चौ. देवीलाल के 107वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। जुलाना से जजपा विधायक अमरजीत सिंह ढांढा की अगुवाई में नूंह की नई अनाज मंडी में पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल किसानों के हितों के साथ-साथ त्याग व संघर्ष के पर्याय थे।
अजय चौटाला ने जींद में किया रक्तदान
जींद (हप्र) : शुक्रवार को जजपा द्वारा पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शिरकत की और स्वयं भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 108 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर लगाकर दी श्रद्धांजलि
पलवल (हप्र) : ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस के अवसर पर आज पलवल की जाट धर्मशाला में जजपा पार्टी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई की।
कॉमन मैन के हीरो थे देवीलाल: दिग्विजय
सोनीपत (हप्र) : इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल आजाद भारत में कॉमन मैन के हीरो थे। उन्होंने कहा कि वह सही मायने में जनता के नायक थे, इसलिए उन्हें जननायक कहा गया। इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वह तो सीजनल नेता है। बरोदा उपचुनाव के बाद वह नहीं दिखेंगे। दिग्विजय चौटाला यहां सेक्टर 14 में लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे थे।
देवीलाल प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फरीदाबाद (हप्र) : जजपा जिला फरीदाबाद द्वारा आज चौ. देवीलाल का जन्मदिवस शहर में सेक्टर 12 टाउन पार्क में ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके व रक्तदान शिविर और त्रिवेणी लगाकर मनाएगा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर और अरविंद भारद्वाज ने की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हथीन से पूर्व मंत्री हर्ष कुमार थे। इसके अलावा सुबह 9 बजे पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला इकाई ने 168 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया। इसके पश्चात बल्लभगढ़ अनाज मंडी स्थित किसान भवन में त्रिवेणी पौधे लगाकर चौधरी हर्ष कुमार ने चौधरी देवी लाल का जन्म दिवस मनाया। जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने बताया कि अपने विचार रखे। इस मौके पर धर्मवीर सिंह तेवतिया, अमर सिंह दलाल युवा जिलाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, वरिष्ठ नेता धर्मपाल यादव प्रदीप चौधरी, पार्षद दीपक चौधरी सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।