रेवाड़ी, 19 अप्रैल (हप्र)
अवैध खनन रोकने के लिए मौके पर गए 3 पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर कर दिया। आरोपी उन्हें बंधक बनाकर अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। इस हमले में पुलिस जवानों को चोट भी लगी है। यह मामला बावल क्षेत्र के गांव शाहपुर का है। मंगलवार को गांव में एक परिवार के लोग खेतों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे थे। सूचना पाकर बावल थाना के हेड कांस्टेबल विष्णु, गुलाब सिंह व एसपीओ मनोज कुमार गांव में पहुंचे। पुलिस टीम ने जब उन्हें अवैध खनन से रोका तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए तीनों को अपनी गाड़ी में डाल लिया। इससे पहले कि वे तीनों पुलिस कर्मियों को लेकर जाते सूचना पाकर अन्य पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। जिसे देखकर गुलाब सिंह व मनोज कुमार को वे वहीं फेंक गए और विष्णु को अपने साथ ले गए। बंधक बनाए विष्णु के साथ जमकर मारपीट की और फिर गांव से दूर फेंककर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विष्णु को अस्पताल में भर्ती कराया। बावल थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान शाहपुर के बच्चू सिंह, उसके बेटे नितिन, लाजपत उर्फ हांडा व तीन-चार अन्य लोगों के रूप में की है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।