रेवाड़ी, 7 अगस्त (हप्र)
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर और महात्मा बुद्ध के चित्र से उकेरे 1111 किलोग्राम पीतल के सिक्के को संसद भवन में स्थापित करने की मांग को लेकर 1 अगस्त को गुजरात से प्रारंभ हुई भीम रुदन यात्रा को हरियाणा में प्रवेश करने से रोकने के लिए जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल लगाया गया है।
फिलहाल इस फोर लेन मार्ग पर दोनों ओर सिंगल लेन ही चल रही है। किंतु इस यात्रा को हरियाणा के रास्ते दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। बावल के डीएसपी राजेश चेची व रेवाड़ी के डीएसपी अमित भाटिया स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। साउथ रेंज के आईजी ने भी बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया।
गौरतलब है कि विभिन्न संगठनों की ओर से बाबा साहेब और महात्मा बुद्ध के चित्र से उकेरे 1111 किलोग्राम पीतल के सिक्के को संसद भवन में स्थापित करने की मांग को लेकर एक अगस्त को गुजरात से भीम रुदन यात्रा शुरू की गई थी। यह यात्रा राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए रविवार को हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होनी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिल पाने के कारण इस यात्रा को किसी भी सूरत में दिल्ली तक नहीं पहुंचने की तैयारी पुलिस की ओर से कर ली गई है। हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रेवाड़ी के साथ-साथ अन्य जिलों की पुलिस को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है। पलवल तथा महेंद्रगढ़ से भी काफी संख्या में बैरिगेट्स मंगाकर रास्ते को बंद करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके अलावा अनेक बड़े पत्थरों से भी मार्ग को अवरुद्ध किया गया है। फोरलेन के इस राष्ट्रीय राजमार्ग की फिलहाल दोनों साइडों से एक ही लेन सुचारू रूप से चलाई जा रही है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा साफ है कि यात्रा के यहां पहुंचने पर इस मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की वजह से रोका
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रदर्शन आदि पर रोक लगाई गई और इस यात्रा से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परेशानी हो सकती है और इसी को लेकर रैली को रोका जा रहा है। रविवार शाम को यात्रा राजस्थान के कोटपुतली के पास पहुंची थी। बार्डर पर 3 पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। बाहर से पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है।