पानीपत, 12 मई (ट्रिन्यू)
गांव ढिंढार के खेत में 30 अप्रैल की रात यूपी के शाहपुर निवासी आलिख की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को उसे कोर्ट में पेशकर 2 दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उधार के पैसे नहीं देने की रंजिश में हत्या की बात स्वीकार की है।
इस मामले में मृतक आलिख के छोटे भाई इलियास ने पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ समालखा थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने शक के आधार पर इलियास से बुधवार को गहनता से पूछताछ की तो उसने भाई आलिख की हत्या करने बारे स्वीकार किया। वारदात में प्रयोग की कस्सी व चाकू बरामद करने के लिए पुलिस ने इलियास को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस पूछताछ में इलियास ने बताया कि खुलासा हुआ उसने बड़े भाई आलिख को कुछ साल पहले पैसे उधार दिए थे जो उसने नहीं लौटाए। कुछ दिन से आलिख खेत में काम करवाने के लिए उसके पास गांव ढिंढ़ार आया हुआ था। आलिख उसके पास खेत में काम न करवाकर किसी और यहां काम करता और शराब पीकर उसको गालियां देता था। इस रंजिश में इलियास ने 30 अप्रैल की रात खेत में पास वाली चारपाई पर सो रहे आलिख पर चाकू व कस्सी से हत्या कर दी। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए रंजिशन पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दी।
इलियास ने बताया था की उसने नामुंडा में जयकिशन निवासी ढिंढ़ार की जमीन ठेके पर लेकर खरबूजे बोये है। कुछ दिन पहले बड़ा भाई आलिख उसके पास आया था। दोनों भाई खेत में खरबूजे की फसल की रखवाली करते थे।