गुरुग्राम, 19 फरवरी (हप्र)
चिंटेल्स पैराडिसो मामले में पुलिस भी अब एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस की टीम ने क्षतिग्रस्त बिल्डिंग से मैटेरियल के नमूने एकत्रित कर लिए। इन नमूनों को एफएसएल जांच के लिए मधुबन भेजा जाएगा। इसके अलावा, नामजद आरोपियों को विदेश भागने से रोकने की व्यवस्था भी की जा रही है।
पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि फोरेंसिक जांच के लिए एसआईटी ने नमूने एकत्रित कर लिए हैं। बिल्डिंग मैटेरियल समेत दूसरे प्रकार की सभी चीजें सीलबंद कर जांच के लिए करनाल के मधुबन स्थित पुलिस की फोरेंसिक लेबोरेटरी में भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही आवासीय टावर के फर्श गिरने के कारणों के संबंध में स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट डीटीसीपी की ओर से मिलने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस कानून के अनुरूप आगे की कार्रवाई करेगी। बीते कई दिनों से स्थानीय पुलिस पर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और इस मामले की जांच में ढ़िलाई बरतने के आरोप लगा रहे थे। वहीं, आईआईटी दिल्ली की टीम ने स्ट्रक्चरल आॅडिट का कार्य शुरू कर दिया है। दूसरे दिन भी टीम के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के नमूने एकत्रित किए। इनकी गुणवत्ता की जांच के आधार पर ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
दूसरी तरफ, इस मामले में दर्ज दो एफआईआर में नामजद आरोपियों के विदेश भागने से रोकने की भी तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस ने गृह मंत्रालय से इस संबंध में पत्राचार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया कहीं कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपित विदेश न भाग जाएं।