चरखी दादरी, 27 जनवरी (निस)
गणतंत्र दिवस पर कल दिल्ली में हुई घटना के बाद पूरे हरियाणा में अलर्ट घोषित किया गया है। इसी कड़ी में चरखी दादरी में सार्वनिक स्थानों के साथ-साथ सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी स्थित से निपटने व शांति बनाए रखने के लिए जिले में चार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। वहीं जरूरत पडऩे पर जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि दिल्ली में कल हुई घटना के बाद हरियाणा में अलर्ट घोषित कर दिया गया। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी चरखी दादरी जिला में शांति बनाए रखने व किसी भी स्थित से निपटने की पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए जिला में चार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।