कैथल, 16 मई (हप्र)
कलायत पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी की। पुलिस ने संडील गांव के युवक मंजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले में 10 मई को नाबालिग के घर से लापता होने पर केस दर्ज किया था, अब मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर नई धाराओं को जोड़ते हुए केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीड़िता के परिजन पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह से भी मिले थे। एसपी ने परिजनों को उचित कार्रवाई कर इंसाफ दिलाने की बात का आश्वासन दिया है।