रेवाड़ी, 18 मई (निस)
जिले में लॉकडाउन और पुलिस की गश्त के बावजूद घरों चोरी की वारदात थम नहीं रही है। जिले के गांव गोठड़ा टप्पा खोरी में चोरों ने सोमवार की रात को दिल्ली पुलिस जवान व बैंक मैनेजर सहित 4 लोगों के मकानों में सेंध लगा सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली।
वारदात के समय परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे और मकानों पर ताला लगा हुआ था। मंगलवार को ग्रामीणों ने ताले टूटे देख कर चोरी की सूचना दी। कुंड चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव निवासी सम्मत देवी ने कहा कि उसके बेटे दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। वह अपने बेटे के पास दिल्ली गई हुई थी तथा मकान पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने सोमवार की रात को ताला तोड़ कर जेवरात चोरी कर लिए।
गांव गोठड़ा निवासी दीपक कुमार स्टेट बैंक आफ इंडिया में कार्यरत है। वर्तमान में रेवाड़ी में रहते है। गांव में स्थित मकान पर ताला लगा हुआ था। चोर रात को उनके मकान का ताला तोड़ कर जेवरात चोरी कर ले गए।
गांव निवासी मनोहरी देवी के मकान में सेंध लगा करीब 20 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। गांव निवासी भरत सिंह के मकान का ताला भी चोरों ने तोड़ लिया, लेकिन कुछ चोरी नहीं हो पाया। भरत सिंह भी परिवार के साथ बाहर रहते हैं और पुराने मकान पर ताला लगाया हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।