नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने करवाई क्रिकेट प्रतियोगिता
जगाधरी, 1 जून (हप्र)
थाना प्रबंधक बूड़िया की पुलिस टीम ने गांव फतेहगढ़ में 16 गांवों की क्रिकेट टीमों का मैच करवाया और खिलाड़ियों को मैच के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के मार्ग दर्शन में जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन व खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणामों बारे तथा नशे से बचने के लिए अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बूड़िया की पुलिस टीम ने रविवार को गांव फतेहगढ़ में 16 गांवों की क्रिकेट टीमों का मैच करवाया। मैच के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन थाना बूडिया प्रबंधक नर सिंह ने किया। गांव फतेहगढ़ के सरपंच सोहन लाल, पंचायत के सदस्य गुलाब सिंह, राजेश, सचिन, सुरेंद्र, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, पुलिस चौकी बूड़िया गेट इंचार्ज गुरदयाल सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। मैच में गांव खदरी, बुडिया,अशोक विहार जगाधरी, पांसरा, नाहरपुर, चुहड़पुर, मंडोली, मैहर माजरा, खारवन, काजनू , पांजुपुर, सलेमपुर, फतेहगढ़, बिलासपुर व भीलपुरा की टीमों ने भाग लिया।