रोहतक, 24 मई (हप्र)
रोहतक में प्राकृतिक आपदा में नष्ट हुई फसलों का मुआवजा न मिलने व मजदूरों की समस्याओं का समाधान न होने आदि मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान व मजदूर संगठनों ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के गेट पर पहुंचे। किसानों के प्रदर्शन के चलते पुलिस ने लघु सचिवालय का दरवाजा बंद कर रखा था। नाराज प्रदर्शनकारी गेट पर चढ़ गए और गेट को खोल कर अंदर घुसने लगे तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया और गेट फिर से बंद कर दिया । पुलिस के लाठी भांजने में किसान नेता प्रीत सिंह सहित तीन किसान मामूली रूप से चोटिल हो गए। संयुक्त मोर्चा व अखिल भारतीय किसान सभा जिला सचिव सुमित सिंह ने आरोप लगाया कि आज के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक बल प्रयोग किया गया जिससे प्रीत सिंह ,कर्मबीर, शैलेंद्र ,जगमति संगवान समेत दर्जनों प्रदर्शनकारियों को चोटे पहुंची है। किसानों ने प्रशासन को चेतावानी दी है की अगर जल्द रोहतक प्रशासन के साथ बैठक करवा समस्याओं का समाधान करवाए अन्यथा 6 जून को किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ प्रदर्शन करेंगे।
कार्रवाई से भड़के लोग
पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। जिसके चलते लघु सचिवालय के बाहर एक तरफ का रोड जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। उधर, किसानों के लघु सचिवालय के बाहर सड़क पर बैठने के कारण सोनीपत स्टैंड के चारों ओर की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई जिससे पुलिस प्रशासन को स्थिति पर काबू करने के लिए कब कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।