राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 9 सितंबर
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को लघु सचिवालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने अपराध, नशाखोरी पर लगाम लगाने और महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था ममता सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य और संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल सहित सभी डीसीपी, सभी एसीपी, सभी क्राइम ब्रांच प्रभारी, सभी थाना प्रबंधक और सभी चौकी प्रभारियों के अलावा हुडा सेल, इकोनामिक सेल इत्यादि अन्य यूनिट के प्रभारी मौजूद रहे। इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका समय पर निपटारा करें। पुलिस की कार्यशैली और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के स्तर का पता लगाने के लिए हर जिले में फीडबैक सेल बनाया जाएगा, फरीदाबाद में तो फीडबैक सेल बना भी दिया है। शिकायत के एक हफ्ते बाद फीडबैक सेल में नियुक्त कर्मचारी किसी भी शिकायतकर्ता को फोन करके उनसे फीडबैक लेगा। किराएदार, ड्राइवर, मेड, पासपोर्ट चरित्र सत्यापन इत्यादि सेवाओं के लिए अप्लाई करने वालों से फीडबैक भी फीडबैक लिया जाएगा। इसमें पता किया जाएगा कि उनका काम समय पर हुआ कि नहीं, पुलिसकर्मी का व्यवहार कैसा था और सेवाओं के बदले रिश्वत की डिमांड तो नहीं की गई है। बीट प्रणाली के संबंध में निर्देश देते हुए डीजीपी ने कहा कि बीट इंचार्ज अपनी बीट में नशा करने वाले लोगों की लिस्ट बनाए। समाज में कानून व्यवस्था को भंग करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। ग्राम प्रहरी द्वारा इलाके (प्रत्येक गांव, कॉलोनी) में नशाखोरी, मारपीट, लूटपाट करने वालो की लिस्ट बनाकर प्रत्येक थाना चौकी इंचार्ज को दें।