फरीदाबाद, 25 अप्रैल (हप्र)
कोरोना की स्थिति और पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह रविवार की दोपहर को अचानक फरीदाबाद के एनआईटी.1 स्थित बाजार का दौरा करने के लिए पहुंच गए। इस मौके पर उनके साथ काफी पुलिस कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने मिलाप दवाखाने के पास की स्थिति को देखा। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष एवं फरीदाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया भी
मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर सिंह ने प्रधान जगदीश भाटिया से कई सुझाव और मशविरे लिए। उन्होंने भाटिया से कोरोना से बचाव के उपायों बारे भी जानकारी ली।
पुलिस कमिशनर ओपी सिंह ने व्यापार मंडल प्रधान द्वारा रखे गए सभी सुझावों को ध्यान से सुना और जल्द ही उन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया।