नूंह/मेवात, 21 अक्तूबर (निस)
जिला मुख्यालय नूंह पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिस स्मृति एंव झंडा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर देश के लिये शहीद हुये पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानो को जिला पुलिस नूंह की तरफ से श्रद्वासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई तथा इसके पश्चात पुलिस अधीकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक दूसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज लगाकर पुलिस झंडा दिवस मनाया। जिला पुलिस कप्तान नरेन्द्र बिजारनिया ने इस अवसर पर देश के लिये शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक चढ़ाकर नमन: किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुधीर तनेजा सहित सभी थाना व चौकी प्रभारियों के अतिरिक्त अनेक पुलिस कर्मचारियों ने पुष्प चढ़ाकर शहींदो को श्रद्वासुमन अर्पित किये।
रोहतक (निस) : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में एडीजीपी संदीप खिरवार ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की, जबकि अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने की। एडीजीपी ने सर्वप्रथम शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।