लोहारू, 16 मई (निस)
लोहारू की सब्जी मंडी में रविवार को पुलिस का एक सकारात्मक कदम देखने को मिला। अक्सर डंडे फटकारने वाली पुलिस आज हाथ में झाड़ू लेकर सब्जी मंडी को बुहारते हुए देखी गई। पुलिस को देखकर सब्जी विक्रेता भी उनके साथ जुट गए। दरअसल कोरोना संक्रमण रोकथाम के तहत लोहारू थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को सब्जी मंडी में सफाई अभियान चलाया गया। ज्योंहि एसएचओ और पुलिस कर्मचारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर मंडी में सफाई करनी शुरू की तो सब्जी मंडी के दुकानदार भी उनके साथ सफाई में जुट गये। सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुभाष सैनी ने बताया कि स्वच्छता, मास्क और शारीरिक दूरी जैसे जरूरी नियमों की पालना के लिए पुलिस डंडे की बजाय हाथों में झाड़ू लेकर मिसाल बनी। एसएचओ नरेंद्र सिंह इस बात को बखूबी जानते हैं कि सब्जी बेचकर शाम को चुल्हा जलाने वाले दुकानदार इस लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए एसएचओ ने रविवार को सफाई अभियान चलाकर दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों के बाहर पूर्ण स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया।
दुकानदार गली-सड़ी सब्जियां सड़क पर नहीं फेंके
एसएचओ नरेंद्र सिंह ने कह किा अब कोई भी दुकानदार अपनी गली-सड़ी सब्जी या कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में एक सब्जी विक्रेता की सब्जी न बिकने पर एसएचओ ने उसे नकद रुपये देकर भी उसकी आर्थिक सहायता की ताकि शाम को उसके बच्चे भरपेट खाना खा सकें। सब्जी मंडी के अलावा पोस्ट आॅफिस रोड, लोक निर्माण विश्राम गृह के आसपास भी रविवार को पुलिस व सब्जी विक्रेताओं ने पूरी तरह साफ कर दिया। इसके बाद पूरी मंडी में सेनेटाइजेशन का छिड़काव किया गया।