फरीदाबाद, 1 सितंबर (हप्र)
औद्योगिक नगरी में लॉकडाउन के बाद जुआ-सट्टे का धंधा जोरों पर है। क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस ने एनआइटी स्थित एक होटल में चल रहे कसीनों का भंडाफोड़ करते हुए दो युवतियों, संचालक सहित 12 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राईम ब्रांच ने उनके कब्जे से एक लाख रुपये, 1470 कसीनो टोकन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में संचालक एनआइटी निवासी निकेत आजाद, नितिन, अंकित, अनिल, हरनेक सिंह, अनुराग शर्मा, फिरोज, संदीप, अमित, जतिन शामिल हैं। सभी आरोपी एनआइटी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रहते हैैं। संचालक प्रतिदिन अलग-अलग विदेशी युवतियों को किराए पर बुलाता था। ये युवतियां टोकन बेचती और बांटती थीं। पुलिस का कहना है कि इस खेल में कुछ बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं। उनकी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि उन्हें कसीनो की सूचना मिली थी। वे काफी समय से इस पर नजर रखे हुए थे। आरोपी कभी फार्महाउस, तो कभी होटल रोजाना ठिकाने बदल-बदलकर कसीनो चलाते थे। इसलिए पुलिस को उन तक पहुंचने में थोड़ा समय लगा।
क्या कहते हैं पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह का कहना है कि कसीनो व जुआ अपराध की जड़ है। पहले लोग कसीनो या जुआ में पैसे उड़ा देते हैं। जब कर्ज में दब जाते हैं तो उसे उतारने के लिए अपराध की तरफ कदम बढ़ाते हैं। इसलिए उन्होंने क्राइम ब्रांच व पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जिले में कसीनो व जुआ पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए।