Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस नेे रतिया से 11 युवकों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया

रतिया, 24 अगस्त (निस) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के थाना नगरोटा की पुलिस टीम द्वारा सिरसा की सीआई स्टाफ व रतिया पुलिस के सहयोग से एक इनोवा गाड़ी का फिल्मी अंदाज में पीछा कर उसमें सवार वांटेड आरोपियों काबू करने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रतिया, 24 अगस्त (निस)

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के थाना नगरोटा की पुलिस टीम द्वारा सिरसा की सीआई स्टाफ व रतिया पुलिस के सहयोग से एक इनोवा गाड़ी का फिल्मी अंदाज में पीछा कर उसमें सवार वांटेड आरोपियों काबू करने के बाद शनिवार शाम को जम्मू की पुलिस ने ब्लाइंड हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए रतिया क्षेत्र के 11 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए इन 11 आरोपियों में से 8 युवकों ने वहां के एक टैक्सी चालक का अपहरण और हत्या कर उसके शव को जंगल में फैंक दिया था, 3 अन्य लोगों ने इनोवो गाड़ी छीनकर रतिया क्षेत्र में लाने पर हत्यारों का सहयोग किया था। जम्मू पुलिस के कप्तान ने नगरोटा थाना प्रभारी सज्जाद परवेज के अलावा सहयोगी पुलिस टीम के कार्य के साथ हरियाणा पुलिस के सहयोग की प्रंशसा करते हुए बताया कि रक्षाबंधन के दिन कटरा से सवारियां लेकर गए टैक्सी चालक मंगल सिंह की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। उन्होंने 5 दिनों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर अपने राज्य की एजेंसियों के साथ उन्होंने विशेषकर हरियाणा पुलिस यानी सिरसा की सीआईए स्टाफ व रतिया पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हत्या में जहां आए 8 लोग शामिल थे, जबकि 3 लोगों ने उनका सहयोग किया है। सबको अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×