चंडीगढ़, 27 जुलाई (ट्रिन्यू)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। विपक्ष के आरोप भी पूरी तरह से तथ्यहीन हैं। विपक्ष झूठे आरोप लगाकर केवल अपनी राजनीति को बचाने की कोशिश कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लेते हुए आत्रेय ने कहा कि हुड्डा पिता-पुत्र आरोप लगाने की जल्दबाजी में सच को भी दरकिनार कर देते हैं। हुड्डा ने नीरज चोपड़ा का नाम लेकर सरकार पर सम्मान न देने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से गलत है। बुधवार को आत्रेय ने यहां कहा कि नीरज चोपड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे खिलाड़ी का नाम अपनी राजनीति के लिए उपयोग करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसे खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग में क्लास-वन ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। खेल विभाग में उपनिदेशक पद पर आने के बाद खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा होंगे और खुद की प्रेक्टिस भी जारी रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के समय भर्तियों में भाई-भतीजावाद और पर्ची-खर्ची का खेल चलता था।