भिवानी, 27 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के पुलिस हाउसिंग के महानिदेशक डॉ आर सी मिश्रा ने कहा कि कवि समाज के दर्पण होते हैं वे अपनी रचनाओं से समाज को आईना दिखाने के साथ-साथ सही राह पर लेकर जाते हैं। सभ्य समाज के निर्माण में कवियों की विशेष भूमिका होती है। सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद की तरह ही महान गंधर्व कवि स्वर्गीय पंडित नंदलाल का भी नाम उन कवियों में शामिल है, जिन्होंने अपनी रचनाओं से समाज को सही दिशा देने का काम किया है। महानिदेशक डॉ. आरसी मिश्रा रविवार को गांव पत्थरवाली में गंधर्व कवि पंडित नंदलाल की प्रतिमा स्थापना के 13वें वार्षिक गायन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कृति के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों को बचाना व उनका संतुलन भी बहुत जरूरी है। बच्चों को बुजुर्गों के पास बैठना चाहिए। बुजुर्गों के अनुभव से ही विद्या, यश और बल बढ़ता है। उन्होंने स्वर्गीय कवि नंदलाल की स्मृति में बनी वाटिका के लिए 51 हजार देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित लख्मीचंद फॉक फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी आरसी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि प्रतिवर्ष इस नंदलाल वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक प्रेम देहाती, इंद्र लांबा, लीला सैनी, अमित शर्मा अतेला, गुलाब सिंह, घनश्याम ने रचनाए पेश की। आरसी शर्मा ने गंधर्व कवि पंडित नंदलाल की रचनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें। कार्यक्रम में पंडित लख्मीचंद के पुत्र विष्णु दत्त सागी भी पहुंचे और अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ. शिवकांत शर्मा, प्रोफेसर आत्म प्रकाश, कैप्टन रणधीर सिंह शेखावत, परम संत भोजान बाबा आजाद गिरि, रनिया से संत दत्तागिरि, कुड़ाल से विचार नाथ, डीएफएससी दीवान चंद शर्मा, एडवोकेट राजेश भारद्वाज, थाना प्रभारी सतीश कुमार, सरपंच राजेश भारद्वाज व अन्य उपस्थित रहे।