ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन ने लगाया विशेष शिविर

जगाधरी, 14 मई (हप्र) बुधवार को पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन ने इंदिरा मार्केट जगाधरी स्थित बैंक शाखा में विशेष शिविर लगाया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चमन लाल कैन्से ने बताया कि यमुनानगर जिले में एसोसिएशन के 370 सदस्य पेंशन/फैमिली पेंशन ले...
जगाधरी में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के साथ पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन के पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement

जगाधरी, 14 मई (हप्र)

बुधवार को पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन ने इंदिरा मार्केट जगाधरी स्थित बैंक शाखा में विशेष शिविर लगाया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चमन लाल कैन्से ने बताया कि यमुनानगर जिले में एसोसिएशन के 370 सदस्य पेंशन/फैमिली पेंशन ले रहे हैं।

Advertisement

एसोसिएशन ने एक अभियान के रूप में मुहिम चलाई है कि सभी पेंशनर के पेंशन पेमेंट ऑर्डर चेक किये जाएं ताकि किसी प्रकार की कोई अनियमितता न रह जाए। इसी उपलक्ष्य में आज बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा इंदिरा मार्केट जगाधरी में एक शिवर लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक लक्ष्मण दास मेहरा रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि लक्ष्मण दास मेहरा को शाल भेंट कर उनका स्वागत किया।

लक्ष्मण दास मेहरा ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि एसोसिएशन ने उनकी शाखा में शिविर लगाया। शिविर में 47 सदस्यों ने अपने डॉक्यूमेंट ठीक करवाये। एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद तनेजा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर अब हर महीने लगाये जाएंगे।

इस मौके पर रंधीर गर्ग, बीएल सैनी, आरसी बनवाल, धर्मपाल कमल, रूलिया राम, अशोक कुमार, बीबी जैन, सुखदेव कुमार, अनिल प्रसार, चंद्र शेखर उपस्थित थे।

Advertisement