चंडीगढ़, 17 अगस्त (ट्रिन्यू)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत में मारुति उद्योग समूह के नये प्लांट की आधारशिला रखेंगे। मारुति समूह के नये प्लांट की आधारशिला 28 अगस्त को रखी जाएगी। यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा। मारुति सुजुकी राज्य में तीसरा संयंत्र लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिन में दो बार हरियाणा वासियों को संबोधित करेंगे। 28 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर एचएसआईआईडीसी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने बुधवार को एक बैठक करके अंतिम रूप दिया। खरखौदा में 800 एकड़ और 100 एकड़ भूमि पर मारुति के नए प्लांट स्थापित किए जाने हैं। हरियाणा में यह दूसरा मौका है जब मारुति अपना विस्तार करने जा रही है।
करीब 40 साल पहले हुए एमओयू के बाद मारुति ने गुरुग्राम में यूनिट लगायी थी। अब सरकार ने एचएसआईआईडीसी के माध्यम से 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। एचएसआईआईडीसी अधिकारियों के अनुसार खरखौदा में प्लांट के स्थापित होने से 13 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्लांट के लिए 2400 करोड़ की जमीन ली गई है और 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जाएगा। सोनीपत के खरखौदा में लगने वाला मारुति का नया प्लांट एयरपोर्ट से 65 किलोमीटर दूर, रेलवे स्टेशन और एनएच से 18 किमी दूर है तथा केएमपी से भी इसका लिंक है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खरखौदा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को एचएसआईआईडीसी ने चीफ को-ऑर्डिनेटर सुनील शर्मा को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है।