पीएमश्री विद्यालय बड़नपुर की आदर्श युवा ग्राम पंचायत उचाना ब्लॉक में प्रथम
नरवाना उपमंडल के गांव बड़नपुर के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़नपुर की आदर्श युवा ग्राम पंचायत ने उचाना ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल संजय चौधरी ने बताया कि विद्यालय में आदर्श युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी सारी तैयारी राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता अंजू नैन ने करवाई। डाइट से प्रवक्ता विजय कुमार आब्जर्वर के रूप में आए थे, उन्होंने बहुत बच्चों का कार्यक्रम देखा तथा आज 1 दिसंबर को उनका रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसमें पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़नपुर की टीम उचाना ब्लॉक में प्रथम आई है, अब यह जिला स्तर पर भाग लेगी। प्रिंसिपल संजय चौधरी ने बताया कि सभी भूमिकाएं चाहे गांववासियों की हों, सरपंच की हों, डॉक्टर की हों, ग्राम सचिव की हों, जूनियर इंजीनियर की हों, बिलकुल स्वाभाविक लग रही थीं, इसीलिए यह टीम प्रथम आई है। गांव सरपंच गगनदीप, एमसी के प्रधान नानूराम, उप प्रधान कविता देवी, पिंकी देवी, पंच टिंकू, कुलदीप सिंह, नसीब सिंह, राम मेहर, सतपाल सिंह, प्रोफेसर राजेश, शिक्षाविद धर्मपाल सिंह, ज्ञानी राम, बलवान सिंह, डॉक्टर जगबीर, फौजी प्रह्लाद सिंह, सतीश सिंह, रामकुमार, सुभाष जांगड़ा, मिलु नंबरदार, संदीप नंबरदार, बलवान खजान सिंह, विजेंद्र, अमित आदि ने आदर्श युवा पंचायत के खंड स्तर पर प्रथम आने के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों एवं छात्राओं को बधाई दी।
