पानीपत, 31 जनवरी (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों व मजदूर संगठनों ने विश्वासघात दिवस पर सोमवार को लघु सचिवालय के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का पुतला फूंका गया। उसके उपरांत किसान व मजदूर ज्ञापन देने के लिये लघु सचिवालय के अंदर जाने लगे तो पुलिसबल ने उनको गेट पर ही बाहर रोक दिया। वहां पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम धीरज चहल ने लघु सचिवालय प्रांगण के जीटी रोड स्थित गेट पर बाहर आकर ही किसानों से ज्ञापन लिया। किसानों ने एसडीएम को राष्ट्रपति व राज्यपाल हरियाणा के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया, किसान सभा के जिला संयोजक सुरेंद्र मलिक व तालमेल कमेटी सदस्य सुनील दत्त ने किया। प्रदर्शन में भाकियू के प्रताप माजरा, जगबीर नेता जी बबैल, ओमप्रकाश जाटल, आप के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक व शहरी प्रधान प्रीतपाल खेड़ा, एसकेएस के जिला प्रधान कश्मीर सिंह व उपप्रधान राजपाल, सीटू के जयगभवान, खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान राजेंद्र छौक्कर आदि मौजूद रहे। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान कमला बिंझौल व मिड डे मिल वर्करों ने निर्मला के नेतृत्व में किसानों के प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। वहीं इसराना में भी किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने जताया विरोध, किया प्रदर्शन
कैथल (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के बैतर तले कैथल में विभिन्न किसान संगठनों ने एकत्रित होकर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में शहर की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। किसानों के समर्थन में आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन ने भी सरकार विरोधी नारे लगाए। किसानों ने आज के दिन को विश्वासघाट दिवस के रूप में मनाते हुए प्रधानमंत्री के पुतले का दहन किया। सुबह किसान हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए और दोपहर को प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। वहां पहुंचने पर प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह गिल ने कहा कि वर्तमान सरकार संयुक्त किसान मोर्चा के साथ किए गए वादों से पीछे हट रही है। इसके विरोध में आज हम विरोध कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर सरकार को चेता रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए कामरेड़ महेंद्र सिंह, जयप्रकाश शास्त्री, सतपाल दिलोवाली, महावीर नरड़, अमृता पाई, भरत सिंह बैनीवाल आदि ने कहा कि किसान आंदोलन में बनाए गए सारे मुकदमे रदद् करवाने, शहीद किसानों को मुआवजा देने, एमएसपी देने के लिए कमेटी गठन समेत सभी वायदों को लागू करवाने के लिए के यह प्रदर्शन किया जा रहा है। बैठक के बाद सभी किसान इकट्ठे होकर युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना के नेतृत्व में सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए चौक पर पहुंचे ओर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया।
भाजपा के पुतले फूंक किया रोष प्रदर्शन
टोहाना (निस) : हलके के किसानों ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर वादों पर खरा न उतरने पर आज प्रात: कड़कती सर्दी में बड़ी संख्या में भाजपा का पुतला दहन कर किसानों की मांग पूरी करने की बात रखी। किसान परिवार प्रात: ही ट्रैक्टर-ट्रालियों व मोटरसाइकिलों पर टोहाना टाऊन पार्क के समाने किसान पक्का मोर्चा पर पहुंचे। गुरदयाल सिंह ढेर, रणजीत सिह ढिल्लों, मास्टर रघुवीर सिंह, राजेन्द्र समैन, परमवीर सिंह, हरपाल सिंह व किसान मोर्चा के प्रभारी रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि किसानों की मांग है कि एमएसपी की गारंटी कानून कमेटी गठित की जाए, किसानों पर दर्ज झूठे केस वापस हों।
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
उचाना/जींद (हप्र) : किसानों ने सोमवार को विश्वासघात दिवस मनाया। नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया। किसानों ने केंद्र, राज्य सरकार पर किसानों से विश्वासघात का आरोप लगाया। भाकियू नेता आजाद पालवां ने कहा कि जब किसानों ने आंदोलन स्थगित किया था तो उस समय सरकार द्वारा किसानों से कई वादे किये गये थे, जो अभी तक पूरे नहीं किये गये।
भाकियू ने फूंका पीएम का पुतला
कुरुक्षेत्र (हप्र) : भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप ने किसानों की मांगों की अनदेखी के विरोध में सोमवार को विश्वासघात दिवस मनाते हुए लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और पीएम का पुतला फूंका। किसानों ने बारिश से खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने और सूरजमुखी का बीज समय पर उपलब्ध करवाने की मांग भी की। भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस ने आरोप लगाया है कि सरकार की ओर से किसानों की कई मांगों की अनदेखी की जा रही है। इस अवसर पर भाकियू के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना, जिलाध्यक्ष कृष्ण कलाल माजरा, जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने मनाया वादाखिलाफी दिवस

यमुनानगर (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भाकियू के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने लघु सचिवालय के सामने वादाखिलाफी दिवस मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की। किसानों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाकियू के जिला सुभाष गुर्जर, संजू गुंदियाना, सतपाल कौशिक व म॔दीप रोडछप्पर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर को किसानों से दिल्ली बार्डर पर से धरना आंदोलन को खत्म करने और उनकी मांगों को मानने की सहमति पर लिखित पत्र जारी किया था। इसमें उन्होंने किसानों की एमएसपी का गारंटी कानून बनाने की मांग सहित सभी मांगों को मानने की बात कहीं थी, लेकिन आज तक न तो मांगों पर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित किया था, खत्म नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द हल करें।
मनाया विश्वासघात दिवस
सिरसा (निस) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जनवरी का दिन पूरे देश में किसानों द्वारा विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें किसानों ने ब्लॉक व जिला स्तर पर एसडीएम और डीसी कार्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के पुतले फूंककर रोष प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे। भारतीय किसान एकता (बीकेई) के मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि जिला सिरसा के किसान संगठनों ने सिरसा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी के पुतले का दहन किया और मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आज के दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर भारतीय किसान एकता के अलावा हरियाणा किसान मंच से प्रहलाद भारुखेड़ा, पगड़ी संभाल जट्टा हरियाणा से मनदीप नाथवान, बीकेयू चढ़ूनी से सिकंदर रोड़ी, हरियाणा किसान सभा से कामरेड स्वर्ण सिंह, सुनील खारिया, वकील गुरतेज सिंह, लक्ष्मण सूरतिया आदि किसान मौजूद रहे।
किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
करनाल (हप्र): हड़ताल पर चल रही आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परों ने 55वें दिन फव्वारा धरना दिया और किसानों के रोष प्रदर्शन का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परों की मांगों का समाधान करने के बजाए उन्हें डराने की नीयत से बर्खास्त करने के लेटर जारी कर रही है। जिला प्रधान रूपा राणा ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय पर आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन व सीटू की अन्य यूनियनों ने किसानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस अवसर पर सेवा सिह आर्य, जगदीप सिंह औलख, रतन मान, सतपाल सैनी, ओपी माटा ,जगाल राणा ,जोगा सिंह, रोशन गुप्ता, रीना, सरोज, रेखा, राज, शीला व मंजू बवेजा ने संबोधित किया।