सिरसा, 31 जनवरी (निस)
रीजन-1 मानस सिरसा द्वारा पहली बैठक का आयोजन किया गया। इसकी होस्ट का अवसर लायंस क्लब रानियां किंग को दिया गया और क्लब के सभी सदस्योंं ने बड़े ही शानदार ढंग से बैठक की होस्ट की। इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में डिस्ट्रिट गवर्नर हरदीप सरकारिया व गेस्ट आफ आॅनर में वाइस डिस्ट्रिट गवर्नर आर.के.शाह, वाइस डिस्ट्रिट गवर्नर द्वितीय एसपी गोयल, डिस्ट्रिक्टट कीनोट स्पीकर चन्द्रशेखर मेहता ने शिरकत की। इस मौके पर सभी क्लबों द्वारा समय-समय पर समाजसेवा कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया व भविष्य में पहले से बढ़कर भी समाजसेवी कार्यों को करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर रीजन चेयरमैन विकास मेहता ने बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों व पदाधिकारियोंं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर रीजन सचिव लॉयन, लायंस पुनीत बंसल, हरजिन्द्र चन्दी, चरिटर नारंग, एसपी चोपड़ा, तिलक गाबा, रवि मोंगा वाइस रीजन चेयरमैन मेहता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।