लोहारू, 21 सितंबर (निस)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी गंगा बिशन में आज स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। प्राथमिक अध्यापक लीलाराम वर्मा ने बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व ग्रामीणों को अपने चारों ओर के परिवेश में स्वच्छता रखने की शपथ भी दिलवाई।
लीलाराम वर्मा ने कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान के लिए अपना भरपूर योगदान देना चाहिए ताकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देखा गया स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया जा सके। गांधी जी ने केवल भारत की राजनीतिक आजादी की ही नहीं बल्कि स्वस्थ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि आज के बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। स्वच्छता के बिना स्वस्थ शरीर की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी अनिल कुमार, रितु देवी, मंजू देवी, मुकेश कुमार, संजय कुमार, अनिता देवी, प्रेम देवी, शेर सिंह आदि मौजूद थे।