गुरुग्राम , 22 अगस्त (हप्र)
मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल 4/8 मरला, मॉडल टाउन में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल और कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने पौधा वितरण एवं वाटर कूलर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को पौधे वितरित किए और उनके लिए वाटर कूलर समर्पित किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए नवीन गोयल ने उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरुक किया। साथ ही कपड़े के थैले भी वितरित किए, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को ढाल बनना होगा। डा. डीपी गोयल की ओर से छात्राओं व स्टाफ को कैनविन फॉउंडेशन की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की सेहत को सुधारने के लिए कैनविन फाउंडेशन द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वे गुरुग्राम की जनता के लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं।
इस अवसर पर मुकेश आहूजा, वीरेंद्र थरेजा, सुनील नागपाल, देवेन्द्र गाबा, ठाकुर दास कुमार, नरेंद्र गिरधर, भीष्म खुराना, प्रिंसिपल हरीश यादव, अमीर चंद, मास्टर जगन्नाथ आहूजा, वासदेव ग्रोवर, सुभाष गाबा, जगदीश, अनिल कुमार, राज कुमार, पारुल कुमार, ओपी चुटानी, नरेश बत्रा, पवन, तिलकराज शर्मा, तरुण सचदेवा, आईएन शर्मा, राजेश कुमार आहूजा, सुभाष मदान उपस्थित रहे।