Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए करें पौधारोपण : दीपक डागर

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई मुहिम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के भाजपा नेता पूरी तत्परता से जुट गए हैं। इसी कड़ी में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद के गांव जाजरु में शहीद भगत सिंह पार्क में पौधारोपण करते पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू की गई मुहिम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के भाजपा नेता पूरी तत्परता से जुट गए हैं। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने गांव जाजरू के शहीद भगत सिंह पार्क से अभियान की शुरुआत युवा टीम जाजरू व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के साथ पौधारोपण करके की। इस दौरान भाजपा नेता दीपक डागर ने पीपल, जामुन, अमरूद, बरगद, बेलपत्र, नीम सहित अन्य पौधे रोपे।

Advertisement

इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए दीपक डागर ने कहा कि पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन मानव जाति के लिए हानिकारक है और यह एक गंभीर विषय है इसलिए सभी को अपनी आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए क्योंकि पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़-पौधे और हरियाली होगी उतना ही पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ रहेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मुहिम शुरू की है, सभी को उस मुहिम का अनुसरण करते हुए एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।

संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण जरूरी है। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि संस्था ने आज जाजरू गांव से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाया है। संस्था इस बार भी दो हजार पौधे रोपेगी व उनकी परवरिश आपसी सहयोग से करेगी। इस मौके पर कृष्ण डागर, दलवीर, मनीष, विनोद, अजय, शेखर, महेश, जगत ने भी विशेष योगदान दिया।

Advertisement
×