बराड़ा, 27 अगस्त (निस)
शुक्रवार से शुरू हुए विधानसभा के मॉनसून सत्र में कांग्रेस विधायक वरुण मुलाना द्वारा हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की मौजूदा स्थिति बारे जानकारी मांगी गई। कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दी गई जानकारी से असंतुष्ट दिखे विधायक वरुण मुलाना ने इस योजना को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की पांच साल की योजना का तो अभी तक भी कोई परिणाम निकला नहीं है, लेकिन अब सरकार द्वारा 2047 की योजना बनाने की बात की जा रही है, जोकि सरकार की नाकामी को दर्शाता है।