पलवल, 20 मई (हप्र)
पलवल जिले में शुक्रवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब पृथला-गदपुरी टोल प्लाजा हटाने के लिए चल रहे धरने में शुक्रवार को एक युवक ने सरेआम पिस्तौल लहराकर वहां मौजूद 3 पूर्व विधायकों सहित तमाम नेताओं को खुली धमकी दी कि भाग जाओ यहां से, नहीं तो सुधार दूंगा। खत्म करो धरना-प्रदर्शन, नेताओं को सुधारना हमें आता है। गोली से उड़ाने की धमकी देकर युवक पिस्तौल लहराते हुए अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। आरोप है कि टोल संचालकों ने ही बदमाश भेजकर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है जिससे कि लोगों में भय बनाया जा सके।
शुक्रवार को धरनास्थल पर हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया व पृथला के ही दूसरे पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा, असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर, जिले की प्रमुख महिला नेता शशि बाला तेवतिया, कांग्रेस के ओबीसी विभाग की नेशनल को-ऑर्डिनेटर रेनू चौहान, टोल हटाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व संयोजक रतन सिंह सौरोत, लक्ष्मण चेयरमैन, डॉ. मुकेश भाटी, कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, डॉ. वीरेन्द्र तेवतिया सहित काफी संख्या में जिला स्तर के नेता, ग्रामीण तथा वकील व महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।

कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में पिस्तौल दिखाकर धमकी दिए जाने से धरनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सरेआम पिस्तौल ताने जाने की सूचना जिले में चारों ओर फैल गई और थोड़ी देर में ही वहां भारी संख्या में लोग पहुंंच गए। बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी नेताओं ने लोगों के साथ गदपुरी पुलिस थाने का घेराव किया और पुलिस थाने में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने 22 मई को टोल के विरोध में महापंचायत बुलाने का भी ऐलान कर दिया। देशी पिस्टल दिखाकर धमकी देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
पुलिस पर बदमाशों को भगाने का आरोप
पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि जिले के 3 पूर्व विधायक व इलाके की 36 बिरादरी के लोग टोल पर धरना दे रहे थे। उसी दौरान 8-9 गुंडे आए और सरेआम पुलिस की मौजूदगी में पिस्टल लहराते हुए धमकी दी। दलाल ने कहा कि सीआईडी पुलिस के कुछ लोग उन्हें वहां से ले जाने लगे, तो हमने सोचा पुलिस पकड़ कर ले जा रही है, लेकिन उन्होंने गुंडों को भगा दिया। दलाल ने कहा कि यह सब भाजपा के मंत्रियों व रिलायंस व क्यूब कंपनी के इशारे पर टोल चलाने वाले शाहनवाज हुसैन ने गुंडे भेजकर कराया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पलवल जिले के गदपुरी थाना प्रभारी धर्मचंद ने कहा कि टोल पर बैठे लोगों की शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज में पिस्तौल के साथ दिखे युवक की पहचान मोनू के तौर पर हुई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है और एक टीम मोनू के घर उसे पकड़ने के लिए भेज दी है तथा शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वहां पुलिस मौजूद नहीं थी।