कुरुक्षेत्र, 24 अगस्त (हप्र)
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली गांव को नगर परिषद की सीमा में शामिल करने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से एक प्रस्ताव तैयार किया गया। इस प्रस्ताव को तैयार करने से पहले नगर परिषद के अधिकारियों ने तमाम कानूनी अड़चनों और आपत्तियों को दूर करने का भी प्रयास किया है। इस प्रस्ताव को अंतिम अनुमति के लिए सरकार के पास भेजा गया है। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को सर्किट हाउस में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने दर्जनों लोगों की पुलिस, जनस्वास्थ्य विभाग, हूडा विभाग, नगर परिषद, समाज कल्याण विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों को की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को दूरभाष पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गली निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
कुरुक्षेत्र (हप्र) : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के सभी सेक्टरों की सड़कों को ब्लाक से बनाने का काम किया गया है। सरकार की तरफ से सड़कों का नवनिर्माण करने पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया गया है। वे सोमवार को सेक्टर-5 वार्ड नम्बर 12 की गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, पार्षद दरबारा सिंह, महामंत्री सुशील राणा ने 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर मनोज कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, ईश्वर चंद, शैलेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।