पाइप लीक, अर्बन एस्टेट की सड़कों पर भरा पानी
हिसार, 27 जनवरी (हप्र) रिहायशी इलाके स्थानीय अर्बन एस्टेट-2 में छाबड़ा मेडिकल के साथ लगती दोनों तरफ की सड़कें पिछले कई दिनों से पानी से लबालब हैं। बारिश के समय में यहां के लोग सड़कों पर जलभराव से परेशान होते...
Advertisement
हिसार, 27 जनवरी (हप्र)
रिहायशी इलाके स्थानीय अर्बन एस्टेट-2 में छाबड़ा मेडिकल के साथ लगती दोनों तरफ की सड़कें पिछले कई दिनों से पानी से लबालब हैं। बारिश के समय में यहां के लोग सड़कों पर जलभराव से परेशान होते ही हैं, अब बिन बारिश के भी पेयजल पाइप लीकेज से यहां सड़क पर पानी भरने से लोग परेशान हैं। इससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल निकलने का तो कोई रास्ता ही नहीं बचा है। स्थानीय दुकानदारों एवं निवासियों द्वारा एप के माध्यम से और संबंधित अधिकारियों को यहां का वीडियो भेजने के बावजूद इसे दुरुस्त करने के कोई प्रयास नहीं किए गए है।
Advertisement
वाइस आफ हिसार के सदस्य त्रिलोक बंसल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से अपील की कि तुरंत प्रभाव से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त करके लोगों को राहत दी जाए।
Advertisement
