चंडीगढ़, 25 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा की सड़कों को लावारिस गौवंश से मुक्ति दिलाने के लिए डेरा सच्चा सौदा समेत कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। हरियाणा सरकार जल्द ही इस बारे में विचार करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में हरियाणा गौ सेवा आयोग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया। बैठक में आयोग के प्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सोमवार को सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं कि पशुपालन विभाग नियमानुसार राज्य के शत-प्रतिशत पशुधन का टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें। पहले चरण में गुरुग्राम, हिसार, सिरसा, भिवानी, करनाल समेत छह जिलों को लावारिस पशुओं से मुक्त कराया जाएगा।