फूल सिंह मंजूरा बने इनेलो किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
बरखाराम किसान प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष होंगे। जितेंद्र सिंह को प्रचार सचिव तथा रविंदर सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया है। गजेंद्र चहल, समुद्र ढाका, विजय कुमार, मांगेराम नंबरदार, लाभ सिंह नंबरदार, नरेश कुमार, जय विष्णु, रामचंद्र फोगाट, दलबीर सिंह, अनूप सिंह, सुरेंद्र डूडी यादव, तारा चंद, वीरेंद्र सिंह, वरिंद्र उर्फ नरेंदर, जगदीश सिंह, गुरमेज सिंह, बलबीर सिंह, राजेश, जसवंत सिंह, बग्गा सिंह, कृष्ण कुमार, भूप सिंह लाम्बा, सतबीर, सुरेश राणा, सतपाल मेहता, राजिंद्र बेनीवाल, गुरप्रेम सिंह सरा, ललित नरवाल, स. गुरशरण मान, सूरत सिंह अंतिल, अरविंद, रमेश सूबेदार, सुगना राम सिहाग और उपेन्दर बामला को सदस्य नियुक्त किया है।
इनको जिला संयोजक की जिम्मेदारी
सरदार संदीप गंगा को सिरसा, जगदीश जेलदार को फतेहाबाद, राजीव राजा बरवाला को हिसार, प्रताप सिंह लाठर को जींद, शैलेंद्र राणा को कैथल, निर्मल सिंह लोटान को अंबाला, जयकिशन शर्मा को पंचकूला, मामचंद लाठर को यमुनानगर, रणधीर सिंह मथाना को कुरुक्षेत्र व नरेश घनघस को करनाल का संयोजक बनाया है। राजू नांदल को पानीपत, अनिल मलिक माहरा को सोनीपत, महेंद्र सिंह दलाल को झज्जर, याद राम को रोहतक, अजीत सिंह बडशेरा को भिवानी, सुरेश मान को दादरी, धर्मपाल यादव नंबरदार को महेंद्रगढ़, स्वायचंद नंबरदार को रेवाड़ी, मोहन सिंह को गुरुग्राम, जवाहर सिंह डागर को पलवल, जितेंद्र सिंह नरवत को फरीदाबाद और किशन सिंह को मेवात का जिला संयोजक बनाया है।