रोहतक, 24 सितंबर (निस)
पीजीआईएमएस के फार्माकोलोजी विभाग के एडीआर निगरानी केंद्र को देशभर के 350 केंद्रों में से पाचवां स्थान प्राप्त हुआ है। फार्माकोलोजी विभागाध्यक्ष डा. एमसी गुप्ता ने बताया कि पीवीपीआई, प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं को रोकने और प्रतिबंधित करने की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम रोगियों की सुरक्षा के लिए प्रिस्क्राइबर द्वारा दवाओं के लिए सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देता है।
शुक्रवार को पीजीआईएमएस के एडीआर निगरानी केंद्र को पूरे देश में 5वां स्थान मिलने पर विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों एवं पीजी छात्रों को बधाई दी।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कुलपति डॉ. जी अनुपमा, कुलसचिव डॉ़ एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. रोहताश यादव व पूरे विभाग को इसका श्रेय दिया।