ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीजीआई प्रशासन अलर्ट

प्रबंधन ने डॉक्टरों की अलग से बनाई टीमें, अतिरिक्त वार्ड भी किये गए तैयार
Advertisement
रोहतक, 24 मई  (निस)

प्रदेश में कोरोना के मामले एकबार फिर शुरू हो गए हैं।  अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और इस बारे में एडवाइजरी भी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। साथ ही पीजीआई प्रबंधन ने भी कोरोना से निपटने के लिए अलग से प्रबंध शुरु कर दिये है। पीजीआई में अतिरिक्त बेड भी रिजर्व कर दिये गए है और अलग से वार्ड भी बनाया गया है।

Advertisement

शनिवार को पीजीआई प्रबंधन ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की और प्रबंधों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीजीआई में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी रिपोर्ट तलब की और डॉक्टरों ने बताया कि पीजीआई में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी कोरोना को लेकर बैठक हुई और प्रदेश के सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए है। बताया जा रहा है कि अब तक प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाईजरी जारी की गई है।

 

 

 

Advertisement