Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीजीआई प्रशासन अलर्ट

प्रबंधन ने डॉक्टरों की अलग से बनाई टीमें, अतिरिक्त वार्ड भी किये गए तैयार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
रोहतक, 24 मई  (निस)

प्रदेश में कोरोना के मामले एकबार फिर शुरू हो गए हैं।  अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और इस बारे में एडवाइजरी भी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। साथ ही पीजीआई प्रबंधन ने भी कोरोना से निपटने के लिए अलग से प्रबंध शुरु कर दिये है। पीजीआई में अतिरिक्त बेड भी रिजर्व कर दिये गए है और अलग से वार्ड भी बनाया गया है।

Advertisement

शनिवार को पीजीआई प्रबंधन ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की और प्रबंधों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीजीआई में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी रिपोर्ट तलब की और डॉक्टरों ने बताया कि पीजीआई में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी कोरोना को लेकर बैठक हुई और प्रदेश के सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए है। बताया जा रहा है कि अब तक प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाईजरी जारी की गई है।

Advertisement
×