नारनौल, 20 अगस्त (निस)
मिर्जापुर-बाछौद के ग्रामीणों ने बाईपास से भीलवाड़ा-ताजपुर-फतनी गांंव की ओर जाने वाले एनएच 11 पर अंडर पास बनाने की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से चला आ रहा धरना बृहस्पतिवार को एनएचआई के प्राेजेेक्टर डायरेक्टर व विधायक सीताराम के ठोस आश्वासन पर समाप्त हो गया। गत 31 जुलाई से ग्रामीण अंडर पास की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। पिछले तीन दिनों से प्रदर्शनकारियों ने अनशन भी शुरू कर दिया था।
प्रधान शेरसिंह बाछौदिया, महिपाल व ब्रह्मप्रकाश पिछले दो दिनों से अनशन पर थे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ग्रामीण अपनी मांग को लेकर धरने के साथ बराबर संबंधित एजेंसियों व अधिकारियों से पत्राचार कर चुके हैं लेकिन जायज मांग की तरफ नहीं ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मिर्जापुर-बाछौद की अधिकतर जमीन बाईपास की ओर होने के कारण उनकी मांग जायज है लेकिन शासन-प्रशासन सुन नहीं रहा है। बृहस्पतिवार को एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व डीजीएम कृष्ण मुरारी शर्मा व एनएचआई के प्राेजेक्ट सदस्य मनोज कुमार ने भरोसा दिलाया कि अंडर पास के लिए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विधायक सीताराम ने बताया कि मिर्जापुर-बाछौद गांव अटेली विधानसभा के बड़े गांव हैं। यहां पर हवाई पट्टी से लेकर रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि सेवाएं हैं। इसलिए हाईवे पर बाईपास के साथ अंडर पास की खास जरूरत है। इस मौके पर मिर्जाुपर के सरपंच अतर सिंह, सतीश सरपंच, रामपत, मुकेश कुमार, दयाराम, धर्मपाल, ममता पंच, प्रधान शेर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने एनएचआई के अधिकारियों को आभार प्रकट किया।
6 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
अंडर पास बनने से 6 गांवों को सीधा लाभ मिलने के साथ गांव मिर्जापुर-बाछौद की 500 एकड़ जमीन के किसानों को आने-जानेे में सुविधा मिलेगी। इन 6 गांवों में भीलवाड़ा, ताजपुर, फतनी, कुंजपुरा, श्यापुरा, पृथ्वीपुरा की 20 हजार आबादी को लाभ मिलेगा।