रोहतक, 10 सितंबर (हप्र)
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के बिजली कार्यालयों पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस कड़ी में रोहतक शहर में सब डिवीजन नंबर 1 पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रधान रविंद्र दलाल, सब डिवीजन नंबर दो पर प्रधान दिलबाग, सब डिवीजन नंबर 3 पर प्रधान जयवीर सूबेदार तथा स्टोर एवं वर्कशॉप पर धरने का नेतृत्व प्रधान आजाद जोरासी ने किया।
महम सब डिवीजन में धरने का नेतृत्व हंस बेनीवाल, कलानौर में सुनील कुमार, खरक में कुलदीप सिंह, काहनौर में विनोद, सब अर्बन में सुखबीर, जसिया में फूल कुमार, सांपला में नवजीत खत्री, हसनगढ़ में नवीन कुमार, भालोट में शमशेर सिंह तथा छारा में नरेंद्र सिंह ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर राजीव गांधी विद्युत सदन रोहतक में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रधान बिजेंद्र बेनीवाल ने कहा कि निगम की ट्रांसफर पॉलिसी पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है। आज जब पूरा विश्व करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में सरकार का ध्यान बीमारी की रोकथाम के प्रति न होकर पूरे प्रदेश में संक्रमण को बढ़ावा देने वाली तबादला नीति की तरफ है।
इस समय सरकार को निगम की बेहतरी के लिए कर्मचारियों के तबादले पर ध्यान ना दे कर कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे महकमे में लगभग 75,000 खाली पड़े पदों को भरने की तरफ ध्यान देना चाहिए।
बिजली बंद करने की चेतावनी
झज्जर (हप्र) : झज्जर में में बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल की और सरकार को ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी वापस नहीं लेने पर बिजली काटने और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी। सुबह बिजली कर्मचारी दफ्तर के गेट के सामने इकट्ठे हुए और धरने पर बैठ गए।
भिवानी (हप्र) : स्थानीय तोशाम ओवर ब्रिज के निकट स्थित बिजली निगम कार्यालय के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन की अध्यक्षता टीएल सब यूनिट प्रधान मनीष मुटरेजा व मंच का संचालन सब यूनिट नंबर-2 प्रधान राजेश जांगड़ा ने किया। इस अवसर पर सिटी यूनिट के प्रधान मनोज बल्लू बामला ने कर्मचारियों को संबोधित।