कैथल, 15 जून (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति में जनता का निरंतर नेताओं से विश्वास उठ रहा है। परिणामस्वरूप झूठी गोलियां देने वाले नेताओं को पलटकर जनता कैप्सूल देने को मजबूर हो गई है। भले ही सरकार समय-समय पर अलग-अलग दलों की रही हो भ्रष्टाचार और सुदृढ़ व्यवस्था की दृष्टि देश की आजादी के 75 वर्षों में कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं आया है। बीरेंद्र सिंह तितरम मोड पर एक बैठक लेने के बाद कैथल जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट रविंद्र तंवर के निवास पर पहुंचे थे। उनके साथ छोटू राम विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ढुल व उनके समर्थक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की आबादी के देश की दौलत केवल 155 लोगों तक सिमटकर रह गई है। इस प्रकार के हालातों को बदलने का अब समय आ गया है। इसके मद्देनजर 23 मार्च 2023 को जींद की धरती से नए राजनैतिक उदय की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले तितरम मोड़ पर हुई बैठक में बीरेंद्र के साथी बैनर तले विभिन्न इलाकों से नेताओं और वर्करों ने शिरकत की। इस मौके पर वीर करर्ण राणा, युधिष्ठर तंवर, दिलबाग पूर्व चेयरमैन, रतन जाखौली, सुभाष सरपंच, कृष्ण श्योकंद, सुरेश शर्मा, राव सुरेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।